सुरभि न्यूज़
कुल्लू
जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुये बताया कि एम/एस एशिया ट्रिप होलीडे प्रा.लि. कुल्लू, महिला अभ्यर्थियों के 50 पदों पर टूर डिज़ाईनरोंं की भर्ती करने जा रही है। यह पद कम्पनी के कार्यालय शास्त्री नगर कुल्लू के लिये केवल महिलओं के लिये ही आरक्षशित हैं। इन पदों आवेदन हेतु आवेदकोंं की आयू 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिये तथा किसी भी स्ट्रीम मे स्नातक होना अनिवार्य है। कम्पनी चयनित अभ्यर्थियों को एक महीने का प्रशिक्षण करवायेगी तथा 3000 रपये भत्ता भी दिया जायेगा तथा बाद मे 7000 से 10000 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। इन पदों हेतु 3, सितम्बर-2022 को सुबह 10:30 बजे से जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू मे साक्षातकार लिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01902-222522 पर सम्पर्क कर सकते हैं।