सुरभि न्यूज़ आनी
सी आर शर्मा
हँसराज परमार कल्याण संस्था एवं जिला परिषद कार्यालय कुल्लू के सौजन्य से बुधवार को निरमण्ड में युवाथोंन कार्यक्रम के अंतर्गत युवक मंडल एवं महिला मंडलो की रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में सरोज बाला प्रधान ग्राम पंचायत देहरा के साथ संजीव मौजूद रहे। जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार द्वारा कुल्लू में युवाओं, महिलाओं के लिए युवाथोंन कार्यक्रम के द्वारा सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन करवा रही है। जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हर खंड में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 25 जून को आनी में प्रतियोगिता करवाई जाएगी जबकि आज बुधवार को निरमंड में प्रतियोगिता करवाई गई। इनमें विजेता टीम को 11 एवं 12 अगस्त को अपने अपने खंडों का प्रतिनिधित्व करने का मौका कुल्लू में मिलेगा। रस्साकस्सी प्रतियोगिता में महिला मंडल ड़मेहड़ी विजेता व कथाडा उपविजेता रही जबकि युवक मंडल में धारा सरगा विजेता ओर झयारा उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में 33 महिला मंडल, सात युवा मंडल, तीन स्वयम सहायता समुह तथा राष्ट्रीय मानव देखभाल संस्था ने भाग लिया। युवाथोंन कार्यक्रम में नाटी, गायन, समुह गान, रस्साकशी, तथा अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया है।