सुरभि न्यूज़ जोगिन्दर नगर
शारदा अरनोट
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिन्दर नगर स्थित डोहग में आज कौशल शिक्षा एवं शारीरिक फिटनेश विषय पर आधारित 5 किलोमीटर लंबी कौशल दौड़ का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के सौजन्य से आयोजित इस 5 किलोमीटर लंबी दौड़ में कुल 60 लड़कियों व 455 लडक़ों ने भाग लिया। इस लंबी कौशल दौड़ को उपमंडल अधिकारी जोगिन्दर नगर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि आने वाला समय कौशल शिक्षा का है जिसके पास हुनर होगा उसके पास रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के माध्यम से आगे बढऩे के अनेक अवसर उपलब्ध रहेंगे।
ऐसे में अब समय आ गया है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास कोई न कोई कौशल शिक्षा जरूर होनी चाहिए। साथ ही शारीरिक फिटनेस भी जरूरी है। शारीरिक फिटनेस न केवल युवाओं को सेना, अर्ध सैनिक बलों सहित पुलिस, होमगार्ड व वन विभाग में रोजगार प्रदान करने में सहायक होगी बल्कि शारीरिक फिटनेस व्यक्ति के संपूर्ण जीवन विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसे में युवाओं से शारीरिक दक्षता बनाये रखने का भी आहवान किया। इस मौके पर आईटीआई जोगिन्दर नगर के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा, परम श्रेष्ठ एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिन्दर नगर के कोच गोपाल ठाकुर, शालू ठाकुर व शारीरिक प्रशिक्षक संतोष विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने दोनों वर्गों में दौड़ में हिसा लेने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया।