सुरभि न्यूज़ बरोट
ख़ुशी राम ठाकुर
जोगिन्द्र नगर उपमंडल के तहत पड़ने वाली माता श्री महिषासुर मर्दिनी तुलसी नगर एहजू मंदिर में 16 जुलाई सोमवार से 25 जुलाई तक महिषासुर मर्दिनी सुधार कमेटी द्वारा शिवपुराण कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। थावाचक पंडित आदर्श शर्मा उपाध्याय ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा शिव महापुराण कथा सुनाई जाएगी और 26 जुलाई को इस मंदिर में ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई सोमवार को सुबह 11 बजे क्लशस्थापना की जाएगी और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक प्रतिदिन 25 जुलाई तक शिवपुराण कथा सुनाई जाएगी जबकि 26 जुलाई को प्रातः 9 बजे हवन तथा दोपहर 1 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी के समस्त सदस्यों ने इस विशाल भंडारे का आनंद उठाने के लिए क्षेत्र के समस्त लोगों को सादर आमंत्रित किया है। –