सुरभि न्यूज़
कुल्लू
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन 2022 का कार्यक्रम अधिसूचित किया है। कार्यक्रम के अनुसार जिला कुल्लू के विकासखंड नगर की ग्राम पंचायत चतानी व प्रीणी, विकासखंड निरमंड की ग्राम पंचायत डीम व घाटू, विकासखंड बंजार की ग्राम पंचायत तांदी तथा विकासखंड आनी की ग्राम पंचायत मुहान व लफाली में रिक्त पदों के लिए उप निर्वाचन होना है। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नियुक्त अधिकारियों के समक्ष तथा मौके पर नामांकन पत्र 25, 26 और 27 जुलाई 2022 को प्रातः 11 बजे से बाद दोपहर 3 बजे के बीच प्रस्तुत किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे से की जाएगी। उम्मीदवार अपना नामांकन 30 जुलाई 2022 को प्रातः 10 से सांय 3 बजे के बीच वापस ले सकता है। मतदान केंद्रों की सूची 25 जुलाई 2022 से पहले प्रकाशित कर दी जाएगी। यदि जरूरी हुआ तो मतदान 10 अगस्त 2022 को प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। वार्ड सदस्य, उप प्रधान तथा प्रधान के लिए मतों की गणना मतदान पूरा होने के तुरंत पश्चात ग्राम पंचायत मुख्यालय में होगी जबकि पंचायत समिति तथा जिला परिषद के सदस्यों के लिए मतगणना 12 अगस्त 2022 को संबंधित खंड विकास मुख्यालय में प्रातः 9 बजे से शुरू होगी। वार्ड सदस्य, उप प्रधान तथा प्रधान के मतों की गणना का परिणाम मतगणना पूरी होने पर घोषित कर दिया जाएगा जबकि जिला परिषद निर्वाचन का परिणाम पंचायती राज निर्वाचन अधिनियम 1994 के अनुसार घोषित होगा। चुनावी प्रक्रिया 12 अगस्त 2022 को संपन्न हो जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी चुनाव में भाग लेना चाहता है तो उक्त कार्यक्रम के अनुसार भाग ले सकता है।