बिलासपुर में 25 व 30 जुलाई को मनाया जायेगा बिजली महोत्सव-गौरव चौधरी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ बिलासपुर

विजयराज उपाध्याय

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के अर्न्तगत 75 वर्षों में बिजली क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों पर देश भर में बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला बिलासपुर में भी 25 और 30 जुलाई को बिजली महोत्सव मनाया जा जायेगा। इसकी पूर्व तैयारियों को लेकर आज सहायक आयुक्त गौरव चौधरी की अध्यक्षता मेे बैठक की गई। उन्होंने कहा जिला प्रशासन बिजली बोर्ड़, एसजेवीएन और जन भागीदारी के साथ जिला में 25 जुलाई को जिला स्तरीय बिजली महोत्सव किसान भवन बिलासपुर में मनाया जायेगा जिसकी अध्यक्षता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मन्त्री राजेन्द्र गर्ग करेंगे तथा 30 जुलाई को इसका समापन समारोह शिवा बी0एड0 कालेज घुमारवीं में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय करेंगे। गौरव चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बिजली क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों के वृत्त चित्र और हिम उर्जा बिजली बोर्ड़ द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जायेंगी तथा स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बिजली की महत्ता का संदेश दिया जायेगा। इस अवसर पर बिजली बोर्ड़ के अधिक्षण अभियन्ता पंकज शर्मा, एसजेवीएन के महाप्रबन्धक वी0 आर0 सेठी, जिला महाप्रबन्धक एसजेवीएन प्रवीण चौधरी, अधिक्षण अभियन्ता विद्युत मनोजपुरी, परियोजना अधिकारी हिम उर्जा करतार सिंह ठाकुर, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी व सहायक अभियन्ता दिनेश कौण्डल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *