सुरभि न्यूज़ बरोट
खुशी राम ठाकुर
स्वच्छ भारत मिशन को जारी रखते हुए छोटाभंगाल के बड़ा ग्रां पंचायत की महिला मंडल नलहौता की महिलाओं ने प्रधान रमिता देवी की अगुवाई में महिला मंडल की सभी महिलाओं ने वीरवार के दिन स्वच्छता मिशन के तहत अपने गाँव के अंदर, बाहर के आने जाने वाले रास्तों की सफाई की। महिला मंडल प्रधान रमिता देवी तथा सचिव सोनिया देवी ने बताया कि इस दौरान इसके साथ-साथ उन्होंने गाँव के सभी रास्तों के किनारों की झाडियों को काटकर गाँव से दूर ले जाकर सुरक्षित स्थान पर जलाया तथा गीले कचरे को गड्डा खोदकर दबाया गया। रमिता देवी ने बताया कि उनकी अगुवाई में उनके गाँव की समस्त महिलाएं गत कई वर्षों से हर सप्ताह रविवार को अपने गाँव की साफ सफाई करती है मगर जरूरत पड़ने पर सप्ताह में कभी भी सभाई अभियान छेड़ देती है तथा अन्य सामाजिक कार्य करने में भी सबसे आगे रहती कभी है। उन्होंने कहा कि महिला मंडल नलहौता ने आजतक जो भी सामाजिक कार्य किया तथा कर भी रही है वह अपने बलबूते कर रही है जबकि पंचायत प्रतिनीधियों द्वारा किसी भी सामाजिक कार्य में हमें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। जिस कारण महिला मंडल नलहौता का वर्तमान व पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।