सुरभि न्यूज़
कुल्लू
फल उत्पादक संघ अप्पर बैली पतली कुहल सदर तथा लोअर बैली कि बैठक उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अप्पर बैली फल उत्पादक संघ के प्रधान महेंद्र उपाध्याय ने मनाली क्षेत्र व पतली कुहल के आसपास के संपर्क मार्गों के रखरखाव की बात रखी। लोअर फल उत्पादक संघ के प्रधान यशपाल ने मणिकरण वैली में संपर्क मार्गों की स्थिति सुधारने तथा गढ़सा बैली में हूरला के पास रोड कटिंग का मामला उपायुक्त के ध्यान में लाया। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिला में संपर्क मार्गों की मरम्मत व रखरखाव पर उचित कार्रवाई करने को कहा। बरसात के कारण संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने पर शीघ्र मशीनरी उपलब्ध करवाने को भी कहा। एन एच ए आई के अधिकारियों को पंडोह से मंडी के बीच भूस्खलन होने पर अवरुद्ध मार्ग को शीघ्र खोलने को कहा ताकि फल सब्जियां लेकर जाने वाले वाहनों को लंबे जाम का सामना ना करना पड़े। इसके साथ बजौरा से कटोला रोड पर बजौरा बाजार से 1 किलोमीटर आगे तक सड़क के किनारे खड़े वाहनों पर पुलिस विभाग को सख्त कार्यवाही करने को कहा। बरसात के मौसम में कुल्लू से मंडी एनएच बंद होने पर वैकल्पिक मार्ग बजौरा से कटोला ही यातायात के लिए उपलब्ध होता है बैठक में सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, उपमंडल अधिकारी कुल्लू, उपमंडल अधिकारी मनाली, उपमंडल अधिकारी बंजार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू, उप निदेशक उद्यान विभाग कुल्लू, कृषि विभाग व एचपीएमसी के अधिकारी उपस्थित रहे।