Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू
उपायुक्त कुल्लू की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बनाई गई संचालन समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय में हुई। जिस में निपुण हिमाचल में की जा रही गतिविधियों और आगामी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। इस मिशन में सभी विभागों का सहयोग रहेगा इस मिशन के अंतर्गत जिला के सभी प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है ताकि वे कक्षाओं में बच्चों के साथ बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान पर केंद्रित गतिविधियों पर काम कर सके। जिससे बच्चों की बुनियाद मजबूत की जा सके और अपने कक्षा के पाठ्यक्रम पढ़ने में सक्षम हो सकें। पहली से पांचवी कक्षा तक 21800 विद्यार्थियों को टी एल एम किट इस अभियान के अंतर्गत उपलब्ध करवाई गई है। बैठक में प्रधानाचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सुरेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी सुरजीत सिंह, कोऑर्डिनेटर शमशेर ठाकुर उपस्थित रहे।
|