सुरभि न्यूज़
कुल्लू
जिला पर्यावरण योजना को जिला में सख्ती के साथ लागू करने के संबंध में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रशांत सरकैक की अध्यक्षता में कुल्लू में बैठक का आयोजन किया गया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा निष्पादन पर चर्चा करते हुए उन्होंने शहरी स्थानीय निकायों को प्रत्येक घर से गिला स सूखा कचरा अलग-अलग से प्राप्त करने की नीति को सख्ती के साथ कार्यान्वित करने को कहा। उन्होंने आम नागरिकों से भी गिला व सूखा कचरा अलग अलग थैलों में रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कचरा निष्पादन का सही प्रबंधन न किया जाए तो यह स्वास्थ्य के बड़ी समस्या बन जाता है और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है। हालांकि शहरी स्थानीय निकायों में 50 से 60 प्रतिशत कचरा छांट कर ही एकत्र किया जा रहा है, लेकिन इसे शत-प्रतिशत छंटाई करके ही प्राप्त करना होगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों में भी कचरा अलग-अलग करके ही निष्पदान के लिये प्राप्त करना होगा। इसके लिये उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को जल्द पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके इसका समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने शहरी निकायों तथा ग्राम पंचायतों से इस संबंध में 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि भुंतर में पार्क के समीप कचरा प्रबंध संयंत्र स्थापित करें। प्रशांत सरकैक ने कहा कि शहरों में कचरे की डोर टू डोर कलेक्शन की जा रही है, लेकिन उप नगरों व ग्राम पंचायतों में ऐसा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें भी किसी संस्था को हायर करके कचरे का सही निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों को कचरा मनाली के समीप रांगड़ी संयंत्र में पहुंचाना सुनिश्चित करना होगा। यह चिंता की बात है कि कचरा वाहन के चालक रात्रि के समय इस कचरे को इधर उधर फैंक कर चले जाते हैं। नियमों की अवहेलना करने वाले ऐसे दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कारवाई करने के उन्होंने निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहरों में जगह जगह पर सीसीटीवी स्थापित करके अवहेलना करने वालों के चालान किये जाएं जिससे दूसरों को भी नसीहत मिले। उन्होंने कहा कि मोहल, तेगु बेहड़, जिया, जरड़ व भुट्टी कॉलोनी पंचायतों का कचरा डम्पिग साईट पर नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने इस संबंध में जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा। जिला दण्डाधिकारी ने शहरी निकायों को कचरे को ले जाने के लिये जगह जगह बनाए स्थानों को तुरंत बंद करके केवल एक स्थान से इसे एकत्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कचरा घरों से प्रातः 9 बजे से पहले प्राप्त करना होगा और सीधे वाहन में कर्मी इस डालेंगे। शहर में कहीं पर भी अस्थाई तौर पर कचरा नजर नहीं आना चाहिए। अनेक जगहों से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं और बहुत से स्थलों पर प्रातःकाल कचरा एकत्र करने के बाद रखा जाता है जो आस-पास के क्षेत्र को दूषित करने का काम कर रहा है। शहर की खूबसूरती पर भी धब्बा है इस प्रकार कचरे का जगह-जगह पर नजर आना। उन्होंने कहा कि सरवरी नाले के आस-पास गंदगी की शिकायतें आम हो गई हैं। वाईल्ड लाईफ कार्यालय के साथ कैलाश थियेटर गेट के सामने सड़क पर हर रोज कचरा डाल दिया जाता है जिसे प्रातः 10 या 11 बजे उठाया जा रहा है। चारों ओर बदबू फैल रही है और साथ सरकारी आवासों में रहने वालों को इससे काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने नगर परिषद से इस स्थल को तुरंत से कचरे के प्रयोग के लिये बंद करने को कहा। उन्होंने पीरड़ी में कचरा एकत्रीकरण स्थल की गिरी दीवार का जल्द निर्माण करने को कहा। मनाली में भी दीवार टूट गई है, इसे भी जल्द ठीक करने की जरूरत पर उन्होंने बल दिया। उन्होंने ग्रामीण सड़कों के किनारे प्रत्येक दो किलोमीटर पर जबकि दूसरी सड़कों में 10 किलोमीटर की दूरी पर ही डम्पिग साईटें बनाने को कहा।