कुल्लू के ढालपुर में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर होंगे अनेक कार्यक्रम-सरकैक

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं आजादी का 75वां अमृत महोत्सव आगामी 15 अगस्त को कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में हर्ष व उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के मंत्री इस अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे। वह पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एवं गाईड द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात मुख्य अतिथि जिलावासियों को संबोधित करेंगे।

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रशांत सरकैक ने शनिवार को जिला परिषद सभागार में अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि समारोह प्रातः ठीक 11 बजे शुरू होगा। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आयोजन को भव्य बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई। स्टेज निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग व वन विभाग करेंगे। स्टेज 15 बाई 60 वर्गफुट का बनाया जाएगा। जल शक्ति विभाग का भी स्टेज व मैदान की बेरिकेडिंग में योगदान रहेगा। बिजली विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित बनाएगा। परेड की रिहर्सल डीएसपी के नेतृत्व में 11 से 14 अगस्त तक की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जिम्मा जिला लोक सम्पर्क अधिकारी को सौंपा गया है।

सरकैक ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिये विभिन्न विभागों से प्रविष्टियां 13 अगस्त से पूर्व प्रस्तुत करने को कहा गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख की नजर रहेगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है। यातायात व्यवस्था में ध्वजारोहण के समय आंशिक परिवर्तन किया जाएगा। लोगों से सहयोग की अपील की गई है।

उन्होंने कहा कि ढालपुर मैदान में समारोह के दौरान सभी को मास्क का उपयोग करना सुनिश्चित बनाया जाएगा। मार्च-पास्ट भी सामाजिक दूरी के नियमों की अनुपालना करते हुए प्रस्तुत करने के प्रयास किए जाएंगे।

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों को विशेष आंमत्रण दिया जाएगा और उनके बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। मीडिया के लिए भी अलग से एनक्लोजर बनाया जाएगा ताकि वे बिना किसी बाधा के समारोह की कवरेज कर सकें।

सरकैक ने आम जनमानस से अपील की है कि समारोह की गरिमा बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक लोग ढालपुर मैदान में पहुंचे।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने किया। एसडीएम विकास शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र, अधीक्षण अभियंता विद्युत संजय कौशल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *