सुरभि न्यूज़
कुल्लू
कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रही मुहीम में कसोल से चरस के साथ एक युवक धरा गया। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बातय कि ए एस आई जय सिंह प्रभारी पुलिस चौकी मनीकर्ण के कसोल में गश्त के दौरान कसोल-छलाल पैदल रास्ते पर एक युवक गोपाल देव मलाना निवासी को से 317 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी कि पहचान गोपाल देव सपुत्र शुईला निवासी गांव व डा0 मलाणा त0 भून्तर जिला कुल्लू व उम्र 19 साल से हुई है। आरोपी को अदालत मे पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया जाएगा। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि यह चरस कहां से लेकर आया है तथा किसे बेचने जा रहा था।