सुरभि न्यूज़
केलंग
भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार जिला लाहौल स्पीति में मतदाता सूचियों को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए दिनांक 01 अगस्त से इसे आधार से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। आधार संख्या को केवल मतदाता सूची डाटाबेस से जोड़ा जाऐगा तथा इसे गोपनीय रखा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एंव उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत अपने आधार संख्या का प्राकटय पूर्ण रूप से स्वैच्छिक होगा तथा इस का मतदाता नाम पंजीकरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के संचालनार्थ मतदाता स्वंयम आनलाईन माध्य्म से एन0वी0 एस0पी0 पोर्टल अथवा वोटर हैल्पलाईन ऐप द्वारा फार्म 06 बी भर कर आधार ओ0टी0पी0 से स्वंयम सत्यापन कर सकता है। मतदाता आफलाईन विधि से भी अपने मतदान केंद्र के सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी के पास फार्म 06 भी भर कर दे सकता है। यदि किसी मतदाता के पास आधार संख्या नही है तो इसके स्थान पर फार्म 06 बी में दर्शित अन्य 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक की प्रति संलग्न कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति ने लाहौल स्पीति के सभी मतदाताओं से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।