सुरभि न्यूज़
खुशु राम ठाकुर, बरोट
राजकीय आदर्श वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में अंडर -19 छात्र प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विधायक प्रकाश राणा ने किया। इस छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में जिला भर के 850 छात्र खिलाडियों ने भाग लिया तथा उनके साथ 150 शारीरिक अध्यापक भी उपस्थित रहे। इस दौरान कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो, बेडमिन्टन, शतरंज, टेनिस, योगा और कुश्ती आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पाठशाला की छात्राओं ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत। मुख्यातिथि ने खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने आए विभिन्न पाठशालाओं के खिलाडियों का मनोवल बढ़ाया कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को अपनी ओर से 21हज़ार रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान कि। स्थानीय पाठशला के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर द्वारा मुख्यातिथि प्रकाश राणा का कार्यक्रम में पधारने के लिए आभार व्यक्त किया है। विधायक प्रकाश राणा ने जोगिन्द्र नगर जोन के खिलाडियों को श्रेष्ठ मार्चपास्ट प्रदर्शन पर ट्रॉफी प्रदान की।