आनी कन्या जमा दो स्कूल में छात्रा वर्ग की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी स्थित राजकीय कन्या जमा दो विद्यालय में  सोमवार को छात्रा वर्ग की  खण्ड स्तरीय अंडर-14 स्कूली  खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुए जिसका विधिवत शुभारंभ एसडीएम आनी नरेश कुमार वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि में किया । विद्यालय प्रशासन, एसएमसी व खेल आयोजकों ने मुख्यातिथि का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व खेल ध्वज फहराकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न स्कूलों से आईं टीमों से परेड की सलामी ली।विद्यालय प्रशासन ने मुख्यातिथि एसडीएम नरेश वर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को टोपी, बैज व मफ़लर पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किये। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रवक्ता कुंदन शर्मा व शारिरिक शिक्षक शांता कुमार ठाकुर ने किया। इस मौके पर खेल प्रभारी किशोरी लाल ने बताया कि तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आनी खण्ड के 23 विद्यालयों की 289 छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान राजकीय कन्या जमा दो की छात्रा निहारका ने एकल गान और विद्यालय की छात्राओं ने पारम्परिक वेशभूषा में  खूबसूरत नाटी पेशकर लोक संस्कृति की खूब छटा बिखेरी। वहीं विद्यालय प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने  खेल प्रतियोगिता के  शुभारंभ  के लिए एसडीएम नरेश कुमार वर्मा का आभार जताया। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों से आई छात्रा खिलाड़ियों सेे आपसी  भाईचारे  में रहकर  खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। जबकि मुख्यातिथि  एसडीएम आनी नरेश कुमार वर्मा ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत के खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट प्रदर्शन का भी ज़िक्र किया और ऐसे खिलाड़ियों को आदर्श मानकर जीवन में आगे बढ़ने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *