सुरभि न्यूज़
कुल्लू
जिला कुल्लू के कुल्लू मनाली हवाई अड्डा स्थित भुंतर में दिल्ली से एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर का 48 सीटर विमान ए टीआर-42 विमान मंगलवार को उतरा। भुंतर हवाई अड्डा प्रबंधन के द्वारा वाटर कैनन के माध्यम से विमान का भव्य स्वागत किया गया। आज सुबह दिल्ली से यह विमान 32 यात्रियों को लेकर भुंतर हवाई अड्डा पहुंचा। वहीं भुंतर से 16 यात्रियों को लेकर यह विमान वापिस दिल्ली हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। कुल्लू मनाली हवाई अड्डा प्रबंधन के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि रोजाना ए टी आर 42 विमान की सेवाएं भुंतर हवाई अड्डे में मिलेंगी। अब रोजाना सुबह 8:30 बजे विमान भुंतर हवाई अड्डा पहुंचेगा और 8:55 पर वापस दिल्ली के लिए रवाना होगी। अब यह विमान दिल्ली से भुंतर हवाई अड्डे के लिए नियमित रूप से अपनी सेवाएं देगा। पहाड़ियों के बीच और ब्यास नदी के किनारे बने कुल्लू मनाली भुंतर हवाई अड्डे में पहले दिल्ली से कम क्षमता वाले विमान में 50-55 सवारियां दिल्ली से लाता तथा 22 सवारियां भुंतर से दिल्ली के लिए ले जाता था जिसके कारण भुंतर से दिल्ली का किराया 26,000 रुपये प्रति सीट था जो दुबई से भी महंगा है। लेकिन अब एटीआर-42 के आने से करीब 20 से 25 फीसदी तक किराया सस्ता होने का अनुमान है। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि भुंतर हवाई अड्डे के लिए एटीआर-42 उड़ानों की प्रक्रिया अप्रैल से चल रही थी जिसका इन्तजार मंगलबार को पूर्ण हुआ। इस विमान सेवा को न केवल कुल्लू मनाली हवाई अड्डे बल्कि प्रदेश के अन्य दो हवाई अड्डों पर आरंभ करने के लिए अपने संसदीय कार्यकाल से प्रयासरत थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ने उनके निवेदन को गभीरता से लिया व उनके सहयोग व प्रयास से कुल्लू मनाली हवाई अड्डे के लिए एलायंस एयर द्वारा एटीआर-42 विमान की सुविधा प्रारंभ हुई। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस विमान सेवा के प्रारंभ होने से कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटकों व आम जनमानस को सुविधा मिलेगी व किराए में भी कटौती होगी। जिससे कुल्लू मनाली हवाई अड्डे पर एटीआर-42 सेवाएं अधिक लाभदायक हो जाएंगी जिसका सीधा लाभ यात्रियों को प्राप्त होगा।