सुरभि न्यूज़
कुल्लू
जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुये बताया कि जोयो ट्रिप होली डे इन्डिया प्राइवेट लि0 जिया भून्तर कुल्लू द्वारा टैवल सेल एक्सक्यूटिव के 30 पदों पर भर्ती करने जा रही है । जिसके लिये आवेदकों को 10%,आई0टी0आई0 स्नातक स्नातकोतर होना आवश्यक हैं । आवेदक की आयू 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच के होनी चाहिए। कार्य का स्थान कुल्लू ही होगा। कम्पनी 10000 से 15000रू़ +10% सेल इन्सैटिव प्रति माह देय देगी। इच्छुक अभ्यर्थी 24,अगस्त 2022 को प्रातः 10ः00 बजे रोजगार कार्यालय कुल्लू मे अपने मूल दस्तावेजो सहित साक्षात्कार भाग ले सकते है ।