सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आयुष विभाग के तहत जहाँ पूरे प्रदेश भर में ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच चल रही है वहीं, इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आनी खंड के ग्राम पंचायत कुंगश में डॉ यश पाल राणा ने 32 महिलाओं और पोखरी पंचायत में डॉ ललित ने 30 ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिन महिलाओं को स्वास्थ्य संबन्धी कोई भी समस्या पाई गई उन्हें चिकित्सकों के द्वारा उचित दिशा निर्देश जारी किये गए। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ यशपाल राणा और डॉ ललित ठाकुर ने बताया कि सप्ताह में एक बार एक पंचायत में महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। जिसका तीसरा सप्ताह चला है। इस अवसर पर कुंगश में पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर, वार्ड सदस्य भीम सैन, रोशन लाल, सीमा, दीपा, योगा शिक्षा जीवानंद व आशा वर्कर उमा देवी मौजूद रहे।