एसीसी फैक्ट्री मैनेजमेंट ने मांगे नहीं मानी तो 19 अगस्त से करेंगे क्रमिक भूख हड़ताल

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर

बीडीटीएस प्रबंधक कमेटी ने बुधवार को फैसला लिया अगर एसीसी फैक्ट्री मैनेजमेंट ने मांगे नहीं मानी तो 19 अगस्त से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे। आठवें दिन भी सैकड़ों ट्रक ऑपरेटरों ने बीडीटीएस प्रधान जीतराम गौतम की अध्यक्षता में चल रही मांगों को लेकर हड़ताल पर एसीसी फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ शांति पूर्वक ढंग से सभा कार्यालय से लेकर एसीसी फैक्ट्री तक प्रदर्शन किया।
बरमाना में बुधवार को सैकड़ों सभा सदस्यों ने भाग लिया जिसमें प्रबंधक कमेटी व अन्य सदस्यों ने निर्णय लिया अगर शीघ्र एसीसी प्रबंधन ने मांगे नहीं मानी तो हर दिन प्रबंधक कमेटी के 7 सदस्य अन्य ऑपरेटरों के साथ 19 अगस्त से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
सभा प्रधान जीतराम गौतम व महासचिव राजेश ठाकुर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य मांगो में एसीसी प्रबंधन के साथ हुए अनुबंध अनुसार 13 हजार मेट्रिक टन सीमेंट व 2 हजार मीट्रिक टन क्लिंकर प्रतिदिन डिस्पैच गाड़ियों को ढलान हेतु मिलाना चाहिए परन्तु अनुबंध के अनुसार ट्रक आपरेटरों को ढलान नहीं मिलने से हजारों ट्रक ऑपरेटरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है हालात इतने खराब हो गए हैं की नई गाड़ियों की बैंक की किस्तें देना मुश्किल हो गई है। अन्य ओर भी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। इन मांगों को लेकर पिछले काफी समय से एसीसी प्रबंधन के अलावा प्रशासन से भी ऑपरेटरों की बातें रखी हुई है आठवें दिन महासचिव राजेश ठाकुर, उपप्रधान जय सिंह ठाकुर व शेर सिंह चेयरमैन कश्मीर सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, सदस्य व अन्य पदाधिकारियों में ध्यान सिंह ठाकुर, बालकराम कपिल, सुभाष कपलेश, रतन लाल ठाकुर, राम कुमार शर्मा, विकास भार्गव, संतोष कुमार, लेख राम वर्मा, गंगा सिंह, कुलदीप कुमार, अनिल कुमार, राजपाल, राकेश ठाकुर, सुरेश चौधरी, कमल किशोर के अलावा सैकड़ों ट्रक ऑपरेटरों ने बरमाना कार्यालय से एसीसी फैक्ट्री गेट तक रैली में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *