सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर
जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने आज भारी बरसात से प्रभावित ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा के विभिन्न गांवों का दौरा किया।
इस दौरान उन्होने बरसात के कारण सडक़ों, घरों, दुकानों इत्यादि को हुए नुकसान का जायजा लिया तथा प्रभावित परिवारों को आपदा राहत मैनुअल के तहत हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
विधायक ने कहा कि भारी बरसात के कारण जोगिन्दर नगर उपमंडल के विभिन्न गांवों में लोगों के घरों, गौशालाओं इत्यादि को व्यापक नुकसान हुआ है। जिस बारे उन्होने विभागीय अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को हुए नुकसान का तुरन्त आकलन करने के निर्देश दे दिये हैं।
उन्होने लोक निर्माण विभाग को जहां बंद हुई प्रमुख सडक़ों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने के निर्देश दिये हैं तो वही जलशक्ति विभाग को भी वर्षा के कारण प्रभावित पेयजल योजनाओं को जल्द पुन: शुरू करने को भी कहा है ताकि लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना न करना पड़े।
उन्होने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिये जोगिन्दर नगर प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।