निथर क्षेत्र में सड़क मार्ग कटने से बागबानों की दिक्कतें बढ़ी, सडक मार्गों को वहाल करने की लगाई गुहार

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी उपमण्डल के  निथर क्षेत्र में वर्षा से काफी क्षति पहुँची है। ग्राम पंचायत तांदी-कुठेड़ में सड़क मार्ग ढहने से क्षेत्र के क़ई गांवों का आवागमन पूरी तरह से कट गया है। सड़क मार्ग अबरुद्ध होने से बागबान अपना सेब समय पर मंडियों में नहीं पहुंचा पा रहे हैं जिससे उनकी नकद फसल गोदामों में पड़ी पड़ी सड़ने के कगार पर है। स्थानीय कुठेड़ गांव के ग्रामीण दलीप ठाकुर, सतपाल ठाकुर, सेम ठाकुर  तथा जगरूप ठाकुर ने प्रदेश सरकार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि सड़क को जल्द बहाल करें, ताकि उनकी फसल सेब की पेटियां समय पर मंडियों में पहुंच सके। वहीं इस बारे में  विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि अबरुद्ध सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए जगह जगह मशीनरी लगाई गई है लेकिन लगातार हो रही वर्षा मार्ग वहाली के कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *