सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में सब्जी उत्पादकों की सब्जियों के बिक्री का सीजन शुरू हो गया है। बिक्री के लिए फूल गोभी, बंद गोभी, मूली व ब्रोकली सब्जियां सब्जी मंडी धरमान में लाना शुरू कर दिया गया है। सब्जी मंडी धरमान में तैनात सब्जी बिक्रेता इंद्र सैन व मदन लाल ने बताया कि घाटी के सब्जी उत्पादकों की विभिन्न प्रकार की सब्जियां फूल गोभी 23 से 26,, बंद गोभी 22 से 24, ब्रोकली गोभी 25 से 30, मूली 11 से 12 तथा धनिया 55 से 70 रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है। सब्जी उत्पादक जसवंत सिंह, विद्या सागर, सीता राम, रविन्द्र कुमार, मस्त राम, सुनील दत्त व राम चंद ने बताया कि इस वर्ष शुरूआती सीजन में उन्हें सब्जियों के दाम सही मिल रहे हैं जिस कारण घाटी के समस्त सब्जी उत्पादक बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अंतिम सीजन तक और भी बेहतर दाम मिलने की पूरी उम्मीद बन गई। इस वर्ष सब्जियों के सही दाम मिलने से उन्हें गत वर्ष सब्जियों की बिक्री से हुए घाटे की भरपाई भी पूरी हो सकती है।