भाजपा सरकार मल्टी पर्पज वेरोजगार वर्करज और केंद्र सेना में अग्निवीर भर्ती के बहाने युवाओं को वरगलाने में लगी है-इंदु पटियाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

बंजार

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू में विकास कार्यों के शिलान्यास, उदघाटन या कार्य प्रगति पर समीक्षा वैठक में समिलित होने के लिए नहीं आये बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ बाँट कर अपनी वाहवाही लूटने की मंशा रखते हुए आये थे। जो योजना गृहणियों को ग्राम सभा में पात्रों का चयन कर विभागों द्वारा आवंटित की जानी चाहिए। उस के लिए मुख्यमंत्री अपना कीमती समय लगा रहे हैं तो इसे श्रेय लेने के सिवा और क्या कहें। प्रदेश भाजपा सरकार कैविनेट मीटिंग में सेना में पासआउट युवाओं को प्राथमिक्ता देते, अंशकालीन कर्मियों को नियमित करते, पैराटीचर्स व पीटीए टीचर्स को नियमित करते, पैरा मेडिकल स्टाफ व आउटसोर्स नर्सिंग स्टाफ को नियमित करते, करुणा मूलक नौकरी का इंतजार कर रहे हजारों जरूरतमंद परिवारों का भला करते। किंतु पूरे कार्य काल में जयराम सरकार ने जन जन के हितों को ताक पर रखते हुए कर्ज में डुवे होने के वावजुद विधायक, मंत्रियों के मानदेय वडाये हैं और अधिकारियों को महँगी गाडियों के तोहफे दिए हैं। कोरोना काल में स्वास्थ्य घोटाला, जल शक्ति विभाग में पाईप घोटाला व पुलिस भर्ती पेपर लिक घोटाला आम जनता के सामने जग जाहिर है। हिमाचल में वाहरी राज्यों को तवजो और काडर की उपेक्षा कर इस सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय किया है। महत्वपूर्ण मुद्दों की उपेक्षा कर सिर्फ चुनावी लाभ के लिए हिमाचल में मल्टी पर्पज वेरोजगार वर्करज और केंद्र सेना में अग्निवीर भर्ती के बहाने युवाओं  को वरगलाने में लगी है। यदि भाजपा नेतृत्व को युवाओं के भविष्य की चिंता होती तो उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *