सुरभि न्यूज़
कुल्लू
जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में स्कूली विद्यार्थियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 31-08-2022 को देव सदन भवन में किया जा रहा है जिसमें जिला कुल्लू के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की भाषण, निबन्ध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 9वीं से जमा दो तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव और हिन्दी’’ रहेगा।
हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का विषय ‘‘राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय भाषा की भूमिका’’ रहेगा । हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिन्दी साहित्य व हिन्दी व्याकरण से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी जिला भाषा अधिकारी कार्यालय, कुल्लू अथवा ई. मेल dlokullu520@gmail.com के माध्यम से 30-8-2022 तक पंजीकरण अवश्य करवाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला भाषा अधिकारी कार्यालय, कुल्लू के दूरभाष नं.-01902-222406 पर संपर्क कर सकते हैं।