सुरभि न्यूज़
कुल्लू
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के उपलक्ष में उत्सव आयोजन समिति द्वारा एक स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है इसके लिए लेखकों, संस्कृतिकर्मियों व संस्कृति के विविध आयामों से जुड़े हुए प्रबुद्धजनों से विभिन्न विषयों से संबंधित लेख इस स्मारिका में प्रकाशन हेतु आमंत्रित किए गए हैं।
आयोजन समिति का यह प्रयास है कि अंतर्राष्ट्रीय उत्सव दशहरा के अवसर पर जिले में हर क्षेत्र के विशिष्ट संस्कृति इतिहास से संबंधित सभी तथ्यों का संकलन करने में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।इस स्मारिका में प्रमुख रूप से निम्नलिखित विषयों पर लेख प्रकाशित किये जाने हैं।
कुल्लू की पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहरों, पुरातन मंदिरों व मंदिर निर्माण-शैलियों से संबंधित लेख। दशहरा उत्सव के अतीत एवं वर्तमान स्वरूप पर आधारित लेख। जनपद की विशिष्ट संस्कृति से संबंधित लेख।
विद्यार्थियों एवं युवाओं द्वारा कविता, गीत, गजल, पोस्टर, इत्यादि। पुराने छायाचित्र जिसमें की पुरानी संस्कृति, मंदिर, त्यौहार- पर्व इत्यादि का दर्शन हो।
महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में तथा ज़िले में हुए उल्लेखनीय विकास कार्यों से संबंधित। कुल्लू क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों अथवा वीर शहीदों से संबंधित लेख। इसके साथ ही उक्त बिंदुओं एवं तथ्यों से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी तैयार की जानी है।
इसके लिए भी यदि कोई अपने सांस्कृतिक विरासत से संबंधित स्रोतों जैसे कि पुरातन वस्त्र -आभूषण, काष्ठ कलाऐं, पुरातन समय में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के वस्तुओं इत्यादि का फिल्मांकन करवाना चाहते हैं तो जिला भाषा अधिकारी कुल्लू के कार्यालय, देवसदन कुल्लू में संपर्क कर सकते हैं।