सुरभि न्यूज़
आनी
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल मंगलवार, 30 अगस्त को रामपुर-आनी के दौरे के दौरान विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री कल प्रातः अनाडेल से रामपुर के लिए हवाई मार्ग द्वारा पहुंचेंगे तथा यहाँ पहुंच कर सर्वप्रथम हेलोपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
इसके पश्चात वे जीपी पन्त राजकीय महाविद्यालय रामपुर मैदान में पहुंचकर रामपुर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न विभागों की कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री रामपुर से हवाई मार्ग द्वारा आनी के राजकीय महाविद्यालय हरीपुर मैदान पहुंचेंगे।
मेला मैदान आनी में विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।