सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी-बशता सड़क मार्ग पर खोड़ा गांव से आगे सड़क खराब होने के कारण 21 दिनों से बस सेवा नहीं चल पाई है।
लोगों को दो किलोमीटर पैदल सफर कर बस पकड़नी पड़ रही है। जिससे लोगों में रोष ब्याप्त है।
लोगों का कहना है कि 11 अगस्त को क्षेत्र में बादल फटने के बाद निगाली कैंची से रुना और निगाली कैंची से भैरड़ नाला और आसपास सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।
लेकिन निगाली कैंची से खोड़ा गांव के बीच 21 दिनों से न तो जेसीबी मशीन भेजी गई है, न ही इसे खोलने का प्रयास किया गया है।
क्षेत्र की जनता का आरोप है पीडब्ल्यूडी द्वारा एक बार नहीं कई कई बार रुना से धार गांव के नीचे तक सड़क बहाल करने को जेसीबी मशीन भेजी जाती रही, लेकिन यह मशीन इससे आगे की सड़क बहाल करने के बजाए वापिस बुलाई जाती रही है।
फलस्वरूप बादल फटने के 21 दिनों बाद भी एचआरटीसी की बसें सरौती तक नहीं जा पा रही हैं, जबकि क्षेत्र की जनता को खासकर स्कूली बच्चों को करीब दो किलोमीटर पैदल सफर कर सुबह घर से खोड़ा और शाम को खोड़ा से घर वापिस जाना पड़ रहा है।