सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल घाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान में सोमवार के दिन शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान की स्कूल प्रबन्धन समीति की आम बैठक का आयोजन प्रधानाचार्य संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित कमेटी के समस्त सदस्यों , अविभावकों , अध्यापकों तथा बच्चों द्वारा एक – दूसरे को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं भी दी गई तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पास किए गए जिसमें छठी कक्षा से दसवीं कक्षा तक की एसए-प्रथम की परीक्षा का परिणाम सन्तोष जनक नहीं रहा है इसलिए बच्चों के अविभावकों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर उपस्थित सदस्यों द्वारा सन्तोष प्रकट किया गया जिसमें जिला स्तर पर बच्चों का अच्छा प्रदर्शन रहा है।
कक्षा दसवीं तथा जमा दो के प्रथम सत्र की वार्षिक परीक्षा तथा कक्षा नवम और जमा एक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 15 सितम्बर 2022 से शुरू हो रही इसलिए बच्चों के अविभावकों के माध्यम से पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।