सुरभि न्यूज़
मंडी
चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 पर मंडी के 7 मील के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया।एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लैंडस्लाइडिंग की चपेट में फोरलेन निर्माण में लगी l&t पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। l&t केएमसी कंपनी द्वारा एक निजी ठेकेदार के माध्यम से हासिल की गई थी।
भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही 3:00 बजे से बाधित है। प्रशासन ने मंडी से कुल्लू जाने वाली गाड़ियों को वाया कटौला और पडोह से मंडी जाने वाले वाहनों को पंडोह से बाया गोहर चैलचौक मंडी जाने के निर्देश जारी किए हैं। सड़क पूरी तरह से जाम है। उन्होंने बताया कि सड़क में मलवा हटाने का कम पुरजोर से चला हुआ है उमीद है कि लगभग 9 बजे तक सड़क मार्ग बहाल हो जायेगा।