सुरभि न्यूज़
बंजार
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल एक पत्रकारवार्ता में कहा कि मौसम की मार ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए हिमाचल प्रदेश, छोटी काशी मंडी आने के द्वार बंद कर दिए।
यहां सिर्फ देवी देवताओ की सत्ता चलती है। देवभूमि में झूठे वादे करने वाली सरकार को ये चेतावनी भी है कि जनता के लिए सरकार के फैसले जनकल्याणकारी होने चाहिए न कि विधभंसकारी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वक्तव्य में तथाकथित युवा संकल्प रैली में युवाओं के लिए कोई भी घोषणा नहीं की और बेरोजगारी दूर करने का जिक्र ही नही किया।
प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा कर दूसरी बार सत्ता हासिल करने वाले मोदी जी को गत आठ वर्षों में 16 करोड़ युवाओं को नौकरियां देनी चाहिए थी।
ये अति खेदजनक सत्य है कि दर दर की ठोकरें खाने को विवश युवा शक्ति के प्रति भाजपा जवाबदेह नहीं बल्कि पूरी तरह उदासीन भी है।
इंदु पटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पूर्व प्रदेश सरकार ने एक पोस्टर जारी कर के रोहतांग टनल को अपनी उपलब्धि बताया है, जबकि सभी जानते हैं कि जनजातीय क्षेत्र के लोगों की समस्या के मद्देनजर यह सपना स्व, इंदिरा गांधी ने देखा था जिसे मनमोहन सिंह सरकार ने सच किया।
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने इसका शिलान्यास किया था। जयराम सरकार ने इस टनल का नाम तो बदला ही और साथ ही ओछी राजनीति करते हुए शिलान्यास पट्टिका को श्रेय लेने की होड़ में वहां से हटा दिया।
जिसे वापस रखने हेतु कुल्लू कांग्रेस ने अनेकों प्रदर्शन किए, धरने व ज्ञापन सौंपे किंतु शासन प्रशासन का अलोकतांत्रिक व्यवहार हैरान करने बाला रहा।
इंदु पटियाल ने चूटकी लेते हुए कहा कि रैली में सिर पर कुर्सियां रख कर अपने अवतार के संबोधन को श्रवण करने का नजारा पहली बार देखा। अब तो महिला मोर्चा को ये यकीन करना चाहिए कि मोदी पदासीन हैं कोई अवतार नहीं।