सुरभि न्यूज़
आनी , 28 सितंबर
खंड विकास अधिकारी कार्यालय आनी में ग्राम रोजगार सेवक के दो पद भरे जाने हैं। खंड विकास अधिकारी बबनेश चढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 17 अक्तूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्र बीडीओ आनी के फेसबुक पेज से डाउनलोड किया किया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य संबंधित दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित (सेल्फ एटेस्टेड) कॉपी भी संलग्न करनी होगी।
आवेदन 17 अक्तूबर सांय 5 बजे तक खंड विकास अधिकारी कार्यालय तक पोस्ट के माध्यम या फिर स्वंय जमा किए जा सकते हैं।
चयन प्रक्रिया को लेकर अंकों से संबंधित जानकारी के लिए बीडीओ के फेसबुक पेज से में अधिसूचना अपलोड की गई है।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी खंड विकास कार्यालय आनी से जानकारी हासिल कर सकते हैं।