सुरभि न्यूज़
सिस्सू
कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक सीमित द्वारा आज लाहौल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सिस्सू में ए0टी0एम0 की स्थापना की गई। सूचना प्रोद्यौगिकी, जनजातीय विकास मंत्री डा0 राम लाल मारकंडा ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डा0 राजीव भारद्वाज भी विषेश अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ए0टी0एम0 का शुभारम्भ करने के पश्चात् डा0 राम लाल मारकंडा ने बैंक प्रबन्धन को ए0टी0एम0 खोलने के लिये बधाई देते हुए कहा कि अटल टनल के खुलने के बाद सिस्सू में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं।
ए0टी0एम0 न होने के कारण पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होनें कहा कि ए0टी0एम0 खुलने के बाद पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की नकद राशि को लेकर आने वाली समस्या का भी समाधान हो जाएगा।
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष डा0 राजीव भारद्वाज ने भी कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा जन हित में किये जा रहे कार्या के बारे में लोगों को अवगत करवाया।
उन्होंने कहा कि उनके कार्याकाल में कांगड़ा सहकारी बैंक का मुनाफा ब-सजय़ कर 87.56 करोड़ तक पहुंच गया है तथा अगले वित्त वर्ष तक 120 करोड़ तक पहुचाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टरज के स्थानीय निदेशक चम्पा छेरिंग, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि सहित स्थानीय नागरिकउपस्थित रहे।