सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत वोर्ड लिमिटिड लाहौल द्वारा आज केलंग में विद्युत उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
विद्युत वोर्ड के अतिरिक्त निदेशक लोक सम्पर्क अनुराग पराशर ने मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शिरकत की।
इस दौरान केलंग में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को विद्युत वोर्ड के अधिकारियों ने विद्युत उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की।
इसी प्रकार का जागरूकता शिविर का आयोजन वरिष्ट माध्यामिक पाठषाला केलंग में भी आयोजित किया गया जिस में स्कूल के अध्यापकों ने भाग लिया।
अधिषाशी अभियन्ता प्रेम सिंह ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से इस जानकारी को घर-घर पहुंचाने का आग्रह किया। प्रेम सिंह ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत के टोल फी न0 1912 या 18001808060 पर विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी शिकायतों के निवारण का अधिकार है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शिकायत का निवारण प्रणाली के पूर्ण न होने की स्थिति में क्षतिपूर्ति का भी प्रावधान है। इस अवसर पर जिला बाल विकास अधिकारी खुशविन्द्रर, विद्युत वोर्ड के सहायक अभियन्ता सौरव सिंह सहित बिजली वोर्ड के कर्मचारी उपस्थित रहे।