सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में एनएसएस द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर सात अक्तूबर को समाप्त हो गया। शिविर के समापन समारोह में बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
मुख्यातिथि के मनोरंजन के लिए बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जलित कर तथा सरस्वती वन्दना से किया गया। |कार्यक्रम अधिकारी व प्रवक्ता जीव विज्ञान सुशील कुमार ने मुख्यातिथि के समक्ष सात दिवसीय विशेष शिविर की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस सात दिवसीय शिविर के दौरान बच्चों द्वारा पाठशाला परिसर, दुर्गा माता मंदिर परिसर, ठंडी गोलाई मेले मैदान, स्कूल मार्किट तथा आसपास क्षेत्र की सफाई की जबकि एनएसएस की स्वयं सेवी छात्रा कुसम ने अपने सात दिवसीय शिविर के दौरान के अनुभव सांझा किए।
सोनू ने अपने दल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहाड़ी नाटी प्रस्तुति की। पाठशाला के प्रधानाचार्य हरि सिंह चौहान ने स्वयं सेवियों को अच्छा नागरिक बनने का आह्वान किया वहीँ कार्यक्रम के मुख्यातिथि ने इस विशेष शिविर में भाग लेने के लिए सभी स्वयं सेवियों का धन्यबाद किया तथा हमेशा ही हर क्षेत्र में आगे ही बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम अधिकारी उपासना शर्मा ने वहां पर उपस्थित हुए सभी का धन्यवाद किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्वयं सेवियों को शाबाशी भी दी। वहीँ प्रधानाचार्य हरिसिंह चौहान ने इस विशेष शिविर का आयोजन करने के लिए कार्यक्रम अधिकारियों तथा सभी स्वयं सेवियों का आभार व्यक्त किया।