सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
राजकीय महाविद्यालय आनी की एसएफआई इकाई ने शुक्रवार को कॉलेज की समस्याओं को लेकर महाविद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। एसएफआई कैम्पस अध्यक्ष धर्म पाल ने कहा कि महाविद्यालय में वर्तमान में करीब 600 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं।
मगर महाविद्यालय में प्राचार्य सहित प्रोफेसर के क़ई पद रिक्त पड़े हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई वाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में छात्रों की सुबिधा न तो होस्टल की सुविधा है और न ही सही खेल मैदान है।
वहीं कैंपस सचिव राहुल ठाकुर ने कहा कि कॉलेज में एमआई रूम में दवाईयां और नर्स की सुविधा दी जाए। एसएफआई ने एक मांग पत्र के माध्यम से छात्र संघ के चुनाव को वहाल करने की मांग भी उठाई है।