सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला/कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में सरकार ने 12 जिला लोक संपर्क अधिकारियों तबादला कर दिया है। जिसमें कुल्लू के डीपीआरओ प्रेम लाल को सिरमौर जिला कको भेजा गया है।
उनके तबादले पर जिला मुख्यालय पर कुछ पत्रकारों ने मिठाई भी बांटी। शनिवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक शिमला के डीपीआरओ संजय सूद को बिलासपुर व कुलदीप कुमार को बिलासपुर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निदेशालय शिमला में लगाया गया है जबकि कुल्लू के डीआरओ प्रेम लाल को सिरमौर व किन्नौर के डीपीआरओ नरेंद्र कुमार को कुल्लू तैनाती दी गई।
लाहुल स्पीति के केलंग में तैनात सुभाष चंद को चम्बा व खेम चंद को चम्बा से केलंग भेजा गया है। सिरमौर में तैनात सिंपल सकलानी को किन्नौर में तैनाती दी गई है। वहीं, मंडी के डीपीआरओ सचिन कांगड़ा व कांगड़ा के डीपीआरओ विनय शर्मा को मंडी तैनात किया गया है।
अरुण पटियाल को ऊना से शिमला व मीना बेदी को हमीरपुर से ऊना स्थानांतरित किया गया है जबकि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशालय शिमला में तैनात अनिल गुलेरिया को हमीरपुर का डीपीआरओ लगाया गया है।
उधर कुल्लू में डीपीआरओ के तबादले पर कुछ पत्रकारों ने मिठाई बांट कर प्रसन्नता का इजहार किया। पत्रकारों का कहना है कि कुल्लू के डीपीआरओ शुरू से ही कुछ पत्रकारों के साथ भेदभाव का रवैया अपना रहे थे।
उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही थी। जिस कारण प्रदेश सरकार के होने वाले कार्यक्रमों में नहीं जा पाते थे तथा उन्हें विकासात्मक योजनायों के प्रेस नोट व इ मेल भी नहीं भेजे जाते थे।