सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
द्रंग भाजपा के प्रत्याशी पूरण चंद ठाकुर ने चौहार घाटी के दो दिवसीय दौरे के दौरान दुर्गम खलैहल पंचायत के मियोट, खलैहल, छोटी झरवाड़, बड़ी झरवाड़ बरोट पंचायत के बरोट गाँव, बरोट बाज़ार, लपास पंचायत के लपास, कशामल, रूलिंग, गलू, बरधान पंचायत के बरधान, बोचिंग, लचकंडी, टिक्कन गाँव सहित धमच्याण, लटराण, तरस्वाण तथा सुधार पंचायतों के हर गाँवों में जाकर लोगों से अपने लिए समर्थन माँगा। चौहार घाटी के गाँव–गाँव में भाजपा प्रत्याशी पूरण चंद ठाकुर का लोगों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। दो दिवसीय दौरे के दौरान द्रंग के भाजपा प्रत्याशी पूरण चंद ठाकुर को लोगों का भारी समर्थन देखने को मिला। उनके दौरे के दौरान यह बात भी स्पष्ट दिखाई
दी कि पूरण चंद ठाकुर पूरे दमखम के साथ लोगों के बीच जाकर अपने पक्ष में लोगों से भारी समर्थन माँगा। इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद सदस्य शारदा ठाकुर, द्रंग भाजपा के अध्यक्ष दलीप कुमार, उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर, ब्लॉक की बीडीसी चैयरमेन शीला ठाकुर, युवा मोर्चा के अध्यक्ष साजू राम ठाकुर, प्रैस सचिव राजू राम ठाकुर सहित भाजपा के वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर द्रंग के भाजपा प्रत्याशी पूरण चंद ठाकुर के लिए लोगों से भारी से भारी समर्थन माँगा।