कुल्लू महाविद्यालय में निर्वाचन कार्य मे सेवाएं देने वाले अधिकारी, कर्मचारियों पोलिंग पार्टियों के लिए प्रथम पूर्वाभ्यास आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू, 26 अक्टूबर।

निर्वाचन की तैयारियों के अंतर्गत  कुल्लू महाविद्यालय में निर्वाचन कार्य मे सेवाएं देने वाले अधिकारी, कर्मचारियों (पोलिंग पार्टियों)  के लिए प्रथम पूर्वाभ्यास आयोजित।

आगामी 12 नवम्बर को सम्पन्न होने वाले  विधानसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में कुल्लू महाविद्यालय में निर्वाचन कार्य मे सेवाएं देने वाले कर्मचारियों के लिए प्रथम पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को अनेक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गए।

डिजिटल माध्यम से दिखाए गए ऑडिओ विजुअल संदेशों के माध्य्म से चुनाव कार्य को समुचित रूप से सम्पन करने हेतु पोलिंग स्टेशनों को निर्वाचन के दिन सही समय पर तैयार करने के निर्देश दिए तथा कहा पोलिंग स्टेशन पर आवश्यक सुविधाओं  की व्यवस्था होनी चाहिए।

 रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला की देखरेख में यह कार्यक्रम सम्पन हुआ। इस कार्यक्रम में समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर ऑफिसर, तथा नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जिला में आगामी निर्वाचन के मद्देनजर तैयारियों को लेकर कहा कि ज़िले में कुल 5  उपमंडल, 7 तहसीलें 2 उप तहसीलें हैं। इसमें कुल 7 विकास खंड हैं तथा  पंचायतों कि कुल संख्या 235  है।

 जिसमे चार विधासभा क्षेत्र है। जिला में कुल 568 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इनमें 49 संवेदनशील जबकि 6 क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं। मतदान 12 नवम्बर शनिवार के दिन होगा जबकि मतों की गणना का कार्य 8 दिसम्बर को किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया 10 दिसम्बर, 2022 तक पूरी कर ली जाएगी। 2272 कर्मचारी इस निर्वाचन को सम्पन्न करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *