सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग
लाहौल स्पीति में सरदार वल्लभ भाई पटेल के 147 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन विभिन्न स्थलों पर किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय केलंग में उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलवाई। इसी कड़ी में पुलिस ग्राउंड केलंग में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे एकता शपथ एवं रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मानव वर्मा द्वारा एकता शपथ दिलाई गयी तथा हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ का शुभारम्भ किया। दौड़ का आयोजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग के प्रांगण तक किया गया। महान स्वतंत्रता सेनानी श्री रासबिहारी चौक एवं राजकीय वरिठ माध्यमिक पाठशाला केलंग तथा जिला चिकित्सालय के आस पास सफाई अभियान चलाया गया। राम सिंह उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र केलंग ने बताया कि 1 से 31 अक्टूबर तक चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई ।स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जिला लाहौल स्पीति से पूरे माह में 60 क्विंटल ठोस व तरल कचरा इकठ्ठा करके उचित निष्पादन किया गया। इन गतिविधियों के दौरान विभिन्न युवा व महिला मंडलों के लगभग 3000 युवाओं ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर केलंग में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता विभाग जिला लाहौल द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ स्कूली छात्र एवं छात्राओं द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना तेन सिंह, प्रताप चंदलेखा एवं कार्यक्रम सहायक, नवांग नोरबू,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, पुलिस विभाग के जवान, विभिन्न युवक मण्डलों, महिला मंडलों से आये हुए प्रतिभागियों और केंद्रीय विद्यालय केलंग के विद्यार्थी, अध्यापक कार्यक्रम में शामिल रहे |