आनी में  छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ डेस्क
सी आर शर्मा
उमण्डल मुख्यालय आनी स्थित राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय में मंगलवार को छात्रा वर्ग की अंडर 19 जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। समापन अवसर पर शिक्षा उपनिशेक प्रारंभिक शिक्षा सुरजीत सिंह राव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
मुख्यातिथि सुरजीत सिंह राव ने अपने सम्बोधन में शिक्षा जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि खेलों में भाग लेने से बच्चों का शारिरिक व मानसिक विकास होता है और उनमें परस्पर आगे बढ़ने की भावना भी पैदा होती है।
उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ तथा विजेता टीमों व खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।
उन्होंने विजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कार से भी नवाजा।प्रतियोगिता में मेजबान विद्यालय के प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन कर अधिकतर इवेंट पर अपना कब्जा जमाया।
वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान राजकीय गर्ल्स स्कूल आनी, दूसरा स्थान निथर, लोकनृत्य प्रतियोगिता में भी गर्ल्स स्कूल आनी ने प्रथम तथा  आदर्श जमा दो विद्यालय आनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ओवरआल मेजबानी का जिला स्तर का ख़िताव आदर्श विद्यालय आनी को दिया गया। वहीं स्पोर्ट्स और कल्चर का ओवरआल का विजेता बजौरा स्कूल को नवाजा गया।
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जिला भर के सभी  उच्च व बरिष्ठ विद्यालय के  छात्रों ने अपना बहेतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 22 उच्च व बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की  लगभग 360 छात्राओं ने भाग लिया।
विजेता प्रतिभागी आगामी 26 नवंबर से 30 नवंबर तक राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढालपुर कुल्लु में राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए जिला कुल्लु का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *