जिम्मेदारी और दिशा निर्देशों के तहत चुनावी प्रक्रिया करवाएं संपन्न- नरेश वर्मा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदारी और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाएं। प्रशिक्षण के दौरान जो दिशा निर्देश चुनाव आयोग की ओर से अधिकारी-कर्मचारियों को दिए गए हैं, उनका पालन करते हुए चुनावी ड्यूटी को निभाएं। यह बात आनी विधानसभा क्षेत्र के आरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने शुक्रवार को आनी में चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मॉक पोल से लेकर चुनावी ड्यूटी सम्पन्न होने तक की प्रक्रिया का अधिकारी-कर्मचारी अक्षरशः पालन करें। मॉक पोल चुनाव एजेटों की उपस्थिती में करवाएं। यदि कोई एजेंट उपस्थित नहीं होता है तो 15 मिनट के बाद मॉक पोल के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरु करवाएं। उन्होंने प्रशिक्षण में अधिकारी कर्मचारियों को ईवीएम खराब होने की दशा में अपनाए जाने वाले नियमों पर भी विस्तार से समझाया। रिटर्निंग अधिकारी  नरेश वर्मा ने सभी कर्मचारियों से अपील भी की पोस्टल बैलेट से मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। उन्होंने चुनावों के लिए जाने वाले कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग बसों के माध्यम से ड्यूटी में जाना चाहते हैं वह अपना नाम दर्ज अवश्य करें ताकि विभिन्न विधानसभा में ड्यूटी में जाने के लिए आसानी हो। इस मौके पर विभिन्न सेक्टर ऑफिसर, प्रशिक्षण के लिए तैनात अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *