सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
स्वीप कार्यक्रम के तहत आज कुल्लू स्थित रथ मैदान से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ाश तक पैडल फॉर डेमोक्रेसी साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ नागरिकों से लेकर युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक ने कहां कि आज की इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को लोकतंत्र के महापर्व 12 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हम सभी का दायित्व बनता है कि अपने लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि हमें शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित बनाना है। उन्होंने कहा कि मताधिकार हमें अपने पसंद के उम्मीदवार चुनने का अवसर प्रदान करता है और हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि हमे बिना किसी भय , लालच व प्रलोभन के मतदान करना है।
इस दौरान राजकीय प्राथमिक पाठशाला बदाह के प्रांगण मे जिला निर्वाचन आयोग के सौजन्य से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।
जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को 12 नवंबर 2022 को होने वाले विधान सभा चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करना था।
साइकिल रैली में लगभग 60 से अधिक लोग ने भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
सहायक आयुक्त एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी शशिपाल नेगी ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने लोगों से जहां स्वयं मतदान करने का आग्रह किया वही औरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कुल्लू सहित पाठशाला के अध्यापक व अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।