सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
रामपुर बुशहर
प्रदेश भर में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के तहत कुमारसेन पुलिस ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सवार एक युवक को 802 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है।
रामपुर के डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने जानकारी देते हुए बताया कि कुमारसेन पुलिस ने नेशनल हाइवे पर दुर्गा माता मंदिर के पास नाका लगाया हुआ था।
इसी दौरान रामपुर से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम बस को चेकिंग के लिए रोका और उसमें सवार यात्रियों की तलाशी लेने पर बस में सवार एक युवक से 802 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान 19 वर्षीय दीवान सिंह निवासी गांव कनौन तहसील सैंज जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।