सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी के शबाड़ में दो जिलों की सरहद पर मनाया जाने वाला प्राचीन तीन दिवसीय शबाड़ लवी शिशिर उत्सव शनिवार को अतिथि देवता बैंशी महादेव व देवता माहूंनाग की विदाई के साथ सम्पन्न हो गया।
मेले के समापन अवसर पर जिला परिषद कुल्लू के चेयरमैन पंकज परमार ने बतौर मुख्यातिथि और उनके साथ आये विधानसभा चुनाव के आजाद प्रत्याशी परस राम तथा बीडीसी अध्यक्षा विजय कँवर ने व अल्प सँख्यक आयोग के अध्यक्ष दलीप डिसूजा विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
समापन अवसर पर सुभाष ठाकुर, अशोक ठाकुर, हितेश कायथ, प्रकाश, कुकी ठाकुर, मोनिका, संगत राम, धर्म चन्द तथा रिंकू भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मंच का संचालन चेतन शर्मा ने किया।इस मौके पर मुख्यातिथि पंकज परमार ने अपने सम्बोधन में लोगों को मेले की बधाई दी और कहा कि मेले और त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति के सम्बाहक हैं जिन्हें सजोये रखने की जरूरत हैं।
उन्होंने कहा कि शबाड़ लवी शिरीर उत्सव यहां के दो जिलों के सीमांत क्षेत्र का प्रमुख मेला है जिसमें सैंकड़ों लोग भाग लेते हैं ऐसे में इस मेले के स्तर को आने वाले समय में और अधिक बढ़ाया जाएगा।
दिन के मेले में महिला मंडल रोपा व निनवी की महिलाओं ने जहां अपने पारम्परिक परिधान में लोक गीतों पर सुंदर नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी वहीं लोक गायक अमर राठौर ने अपनी दिलकश आवाज में पहाड़ी गीतों की झड़ी लगाकर मेले में आये लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।