Listen to this article
सुरभि न्यूज़
आनी
आनी
एचपीएचडीपी द्वारा विश्व बैंक के तहत बागवानी विभाग आनी द्वारा कराणा में एक दिवसीय बागवानों के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बागवानी विभाग के डाॅ. यश ठाकुर. प्रभारी विनोद कुमार ने वैज्ञानिक तरीके से बागवानों को बागवानी करने की सलाह दी। उन्होंने कलस्टर के सदस्यों को विभाग द्वारा मिलने वाले विभिन्न वैरायटी के पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बागवानों से उनकी मांग के मुताबिक पौधे उपलब्ध करवाने की बात कही। साथ ही उन्होंने सेब प्रुनिंग और न्यूट्रेशन के बारे भी बागवानों को अहम बारिकियां समझाई। इस अवसर पर कराणा -1 पंचायत प्रधान रचना ठाकुर.वार्ड सदस्य देवेन्द्र शर्मा.पूर्व प्रधान ख्यालेराम शर्मा. चुुनीलाल राठौर सहित सैंकड़ों बागवान मौजूद रहे।