हरिपुर महाविद्यालय के द्वारा लगवाए गए स्वास्थ्य शिविर में जाँचे गया 400 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ङेस्क

हरिपुर, कुल्लू
जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय में “स्वास्थ्य शिविर” का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। साथ ही लगभग 250 विद्यार्थियों के रक्त की जाँच की गई।

शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो ज्योति बाला ने बताया कि इस कैम्प में लगभग 400 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जाँचा गया। इस शिविर के माध्यम से लगभग 250 विद्यार्थीयों के रक्त की जाँच की गई जिसमे रक्त में शर्करा, रक्तचाप और उनका हीमोग्लोबिन इत्यादि की जाँच की गई। विद्यार्थियों को उनका वजन – ऊँचाई भी बताई गई। शिविर में विद्यार्थियों की जांच करने के साथ ही उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।

विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनदीप शर्मा व सभी प्रोफेसरगण ने अपनी जाँच करवाई साथ ही सम्पूर्ण महाविद्यालय के कर्मचारी वर्ग ने भी अपना स्वास्थ जाँच करवाया। छात्राओं में छात्रों की तुलना में भारी मात्रा में उत्साह देखा गया।

प्रो ज्योति बाला ने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा – शारीरिक शिक्षा का भाग है और इस प्रकार के आयोजनो के द्वारा विद्यार्थियों को व्यावहारिक शिक्षा का ज्ञान भी प्राप्त होता है। शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। कोई भी लंबा जीवन और स्वस्थ तभी रह सकता है जब व्यक्ति को सही तरह की स्वास्थ्य जांच, जांच और उपचार मिले। यहां तक कि सबसे बुनियादी जांच भी अंतर्निहित बीमारियों की पहचान कर सकती है। शिविर का उद्देश्य स्वास्थ्य साक्षरता को बढ़ाना और विद्यार्थियों में कौशल विकसित करना है जो उनके अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है।

कॉलेज प्राचार्य डॉ मनदीप शर्मा ने प्रो ज्योति बाला व संपूर्ण शारीरिक शिक्षा विभाग को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और साथ ही कहा कि उन्हें आशा है की विद्यार्थी अपने उत्तम स्वास्थ्य के लिए सदैव सजग रहेंगे। सभी का शिक्षित होना जितना जरुरी है, उतना ही जरुरी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी होना भी है। और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय में होते रहेंगे जिनके माध्यम से विद्यार्थीयो में जागरूकता उत्पन्न हो।

शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो ज्योति बाला ने सीएमओ कुल्लू डॉ सुशील जी का इस शिविर के सहयोग के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया। साथ ही आई हुई संपूर्ण टीम के डॉ मीनाक्षी, डॉ हेमंत, लैब टेक्नीशियन राम सिंह, सहायक सचिन और कर्मचारी वर्ग का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही धन्यवाद दिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनदीप शर्मा जी का व महाविद्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ का और शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यार्थियों का जिनके सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *