सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
उपमण्डल मुख्यालय स्थित राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय में बुधवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस स्कूल मैनेजमेंट व एनसीसी. एनएसएस और वोकेशनल शिक्षा के सिक्योरिटी ने बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान छात्रों में सशत्र सेना के स्टिकर बांटे गए। कार्यक्रम अधिकारी रणजीत ठाकुर ने विद्यार्थियों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के बारे छात्रों को जानकारी दी । इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने कहा कि देश के सुरक्षा बल व सेना के जवान 24 घंटे सीमाओं में तैनात रहकर.देश की रक्षा करते हैं. जिसकी बदौलत हर देशवासी चैन की नींद सोता है। उन्होंने कहा कि हम शहीदों का कर्ज किसी भी कीमत पर नहीं उतार सकते. लेकिन अपनी तरफ से शहीदों के परिवारों का सम्मान व उनकी सहायता तो कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर विद्यार्थियों ने फ्लैग के बदले जो राशि भेंट की है. उसे सैनिक भलाई दफ्तर में जमा करवाया जाएगा. ताकि उस राशि से शहीद परिवारों की सहायता संभव हो सके। इससे पहले एनसीसी फर्स्ट अफसर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पहला सशस्त्र सेना झंडा दिवस सात दिसंबर 1949 को मनाया गया था। उस वक्त पूरे देश से इकट्ठा हुई राशि शहीद परिवारों में बांटी गई थी। इस मौके स्कूल स्टाफ के सारे सदस्य व शिक्षक हाजिर थे। वोकेशनल शिक्षक सतीश खाची और जवाहर लाल ने सभी छात्रों को सशस्त्र सेना दिवस के झड़े वितरित किये तथा विद्यार्थियों को सेना शक्तियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।टी. सी शर्मा ने सेना का देशसेवा के प्रति सराहनीय योगदान पर प्रकाश डाला। इस उपलक्ष पर विद्यालय के अन्य शिक्षको ने भी अपने विचार रखे और उपस्थित दी।