सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी भारत सरकार के निर्णय के अनुसार योजना के अंतर्गत पंजीकृत सभी लाभार्थियों को लाभ के सुचारू रूप से हस्तांतरण के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य किया गया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे सभी लाभार्थी जो उपरोक्त योजना के अंतर्गत पंजीकृत है वे सभी ई-केवाईसी की कार्यवाही को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। पंजीकृत लाभार्थी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए स्वयं कंप्यूटर में व मोबाइल द्वारा पूर्ण कर सकते हैं अथवा लोक मित्र केंद्र व सीएससी सेंटर में जाकर पूरा किया जा सकता है। उन्होंने बताया है कि अगर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती है तो दिसंबर माह में आने वाली 12वीं किस्त जारी नहीं की जा सकती है। उपरोक्त कार्य में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तहसील कार्यालय में जाकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की है कि उपरोक्त प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए ताकि आगामी दी जाने वाली किस्त हस्तांतरण की जा सके।