सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटा भंगाल में पशुओं को गत लगभग पांच माह से फैली लम्पी जैसी भयंकर बीमारी अभी तक भी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। हालांकि पशु पालन विभाग इसकी रोकथाम के लिए पूरी तरह जुटे हुए है मगर यह भयंकर बीमारी दिन प्रतिदिन फैलती ही जा रही है जिस कारण अभी तक दोनों घाटियों के दर्ज़नों पशुओ के मर जाने से लोगों की चिंता बढ़ती ही जा रही है। चौहार घाटी की खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल ने बताया कि पशुओं पर फैली यह भयंकर बीमारी ने छोटा भंगाल घाटी के बड़ा ग्रां पंचायत तथा चौहार घाटी के लचकंडी, ढरांगण, थुजी, तरवाण, मियोट, खलैहल तथा बड़ी व छोटी झरवाड़ के गाँवों के पशुपालको के मवेशियों को अपनी चपेट में ले रखा है।
गोरतलव है कि इस बीमारी के कारण दुधारू पशुओं के थन में सूजन आ रही है और दूध देने से भी पूरी तरह सूखते जा रहे है इसके साथ–साथ पशुओं के पूरे शरीर में छाले-फोड़े और पशुओं का शरीर तक कमजोर हो जाने के चलते पशु घास चरने और चलने में भी पूरी तरह असमर्थ होता जा रहा है। यहीं नहीं कई पशुओं की आँखे लाल होने के साथ आँखों से पानी चल रहा है। बीमारी से पशुओं की हालत नाज़ुक हो गई है। पंचायत प्रधान भागमल सहित लाल सिंह, सोमा देवी, सावित्री देवी व दयाल सिंह ने पशुपालन विभाग से मांग की है कि मवेशियों में फैली इस भयंकर बीमारी के उपचार के लिए विशेषज्ञों डाक्टरों की टीम को भेजा जाए। इस बारे में वेटनरी डिस्पेंसरी बरोट के फार्मासिस्ट सोहन लाल मेहता ने बताया कि वे उनके अंतर्गत आने वाले सभी गाँवों में जाकर इस बीमारी की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से दी जाने वाली वैक्सीन को लगा रहे है।