सुरभि न्यूज़
कुल्लू
अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री के नए 15- सूत्रीय कार्यक्रम पर आज उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने इस अवसर विभाग के अधिकारीओ को कार्यक्रम के तहत अल अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आरंभ किए गए विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम से अधिक लोग लाभान्वित हो सकेऔर इन वर्गों के लोगों का आर्थिक व सामाजिक स्तर में सुधार आ सके
उपायुक्त ने उप निदेशक डीआरडीए को जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक के सहयोग से अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित महिलाओं हेतु कार्यशाला का आयोजन एवं कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु कैंप आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी कि जिला में एकीकृत सेवाओं के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है जिनमें की मुस्लिम बच्चों की संख्या 0 से 3 वर्ष के बच्चे 75, 3 से 6 वर्ष के बच्चे 96 एवं गर्भवती महिलाएं 13, व धात्री माताएं 12 शामिल हैं।
सिक्ख समुदाय में 0 से 3 वर्ष के 2, 3 से 6 वर्ष के दो, गर्भवती महिलाएं दो , व धात्री माताएं दो हैं।
ईसाई 0 से 3 वर्ष के 10, 3 से 6 वर्ष के 6 व धात्री माताएं 2 हैं। बौद्ध समुदाय के 0 से 3 वर्ष 169 3से 6 वर्ष के 187, गर्भवती महिला 31 तथा धात्री माताएं 35 हैं।
उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्रों की छात्रवृत्ति बारे जानकारी दी कि जिला में कुल 78 लोग इसके अंतर्गत लाभान्वित हुए हैं , उच्च शिक्षा उपनिदेशक ने जानकारी दी की अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित कुल 16 लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किए जा रहे हैं। गरीबों के लिए स्वयं रोजगार एवं मजदूरी रोजगार योजना पर जानकारी देते हुए
उप निदेशक डीआरडीए ने जानकारी दी कि अल्पसंख्यकों को कुल 99 जॉब कार्ड आवंटित किए गए हैं।अल्पसंख्यक द्वारा रोजगार हेतु मांग 46 लोगों द्वारा की गई है तथा 46 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है।